Tuesday, July 29, 2008

कोई नही आया

आज मेरे कोठे पर कोई नही आया । मैं दिन भर अपने कस्टमर का इंतजार करती रही , कोई नही आया । कल भी कोई नही आया था । मेरी समझ में नही आता कि आख़िर क्या हुआ है लोगों को , मेरा धंधा लगातार मंदा पड़ता जा रहा है । मैं अब यह धंधा छोड़ना चाहती हूँ । लेकिन मैं करूंगी क्या ? अब तो मैं किसी लायक नही रही , कम से कम इस शहर में तो नहीं ही रही । इस शहर के सारे दलाल, गुंडे , नेता , अभिनेता , चोर , चुहाड़ , पत्रकार , सेठ सब पहचानते हैं । अधिकांश नामधारी मेरे यहाँ आने के लिए बदनाम रहे हैं । लेकिन जब से देश में विकाश की बात होने लगी है , अमेरिका की बात होने लगी है , कम्प्यूटर की बात होने लगी है , बिजली और बम की बात होने लगी है , मेरे कस्टमर कम होने लगे हैं । लोग एड्स नाम की बीमारी के बारे में कह रहे हैं । मेरा एक कस्टमर कह रहा था कि अब एड्स का इतना हल्ला है , उसके डर से मेरे कस्टमर घट रहे हैं । मैं नही जानती यह एड्स क्या है , यह पहले लोगों को क्यों नही होता था , अब अचानक इतना क्यों होने लगा है कि मेरे कस्टमर सब डर गये हैं । बुरा हो इस एड्स का । इसे होना ही था , फैलना ही था तो पहले ही इतना फैला होता की मेरा सामूहिक बलात्कार करने से लोग डरते । मैंने जिससे प्रेम किया , उसने मुझे प्रसाद बना दिया , लेकिन उसे नही हुआ एड्स । उसने मुझे १० हजार में बेच दिया । उसका कुछ नही हुआ । वह सुना है अब ग्राम प्रधान हो गया है . बड़े -बड़े फैसले लेता है । अयोध्या में मन्दिर बनवाने के लिए लगी पार्टी का अपने इलाके में करता-धरता है। सुना है वह बच्चों को संस्कार देनेवाले स्कुल की देख-रेख करता है । मैं उस नासपिते, कोधिये की सब चाल समझती हूँ , क्या लोग नही समझते ? उस पर बज्जर गिरे । अब मेरा माथा दुःख रहा है । मेरी जिन्दगी तो नरक हो गयी । मैंने जहर -माहुर नही खाया जिन्दा मरती रही । पता नही और क्या-क्या देखना है मुझे ?

7 comments:

Rakesh Kumar Singh said...

बेहद असरदार लिखा. उम्मीद है आगे इससे भी असरदार सामग्री आपके कोठे पर मिलेंगी.
ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है. छोटी सी विनती: कुछ अपने बारे में ज़रूर शेयर करें.

kuda kumari said...

rakesh jee jarur bataungi .....apne bare men batane ke liye hi to itni jaddojahad hai bhaee...aap aate rahiye ...koi to sun rha hai meri kahani...shukriya rakesh

kuda kumari said...

rakesh jee jarur bataungi .....apne bare men batane ke liye hi to itni jaddojahad hai bhaee...aap aate rahiye ...koi to sun rha hai meri kahani...shukriya rakesh

Uday khaware said...

aachha laga aapka blog, bhai swikaren..udaykhaware.blogspot.com

Amit K Sagar said...

rakesh jee jarur bataungi .....apne bare men batane ke liye hi to itni jaddojahad hai bhaee...aap aate rahiye ...koi to sun rha hai meri kahani...shukriya rakesh

---
अगर ये इरादा है तो मुझ कम उम्र वाले का अनुभव कहता है; तुम सिवाय मनोरंजन के और कुछ नहीं हासिल करोगी यहाँ से...इन लोगों के बीच से...मैं इस बात का दम भरता हूँ...क्योंकि प्रमाणिक दम है ये.---बेहतर है कोई रास्ता और चुनो...अगर ये कहानी तुम्हारी है तो...!

Abhishek said...

Zindagi ki ajmaish me aap
zindagi ko ajmati hai gajab
hai
aapka jeevath

Unknown said...

apka mobie number dona to main aata rahunga apke yaha